धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन

प्रखंड के गनियारी पंचायत में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | June 26, 2025 10:08 PM

725 आवेदनों में 45 का अॉन स्पॉट निष्पादन किया गया धुरकी. प्रखंड के गनियारी पंचायत में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत धुरकी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी, झामुम के प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, मुखिया शंभू प्रसाद गुप्ता,पंचायत समिति सदस्य, शैलेश यादव ने संयुक्त रूप से की. वहीं धरती आबा से संबंधित कार्यक्रम का प्रखंड स्तरीय समापन किया गया. जिसमें प्रखंड स्तरीय मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंक, राजस्व, पेयजल स्वच्छता विभाग,खाद आपूर्ति, बाल विकास, आधार पंजीकरण, से संबंधित समस्या के समाधान के लिए स्टॉल लगाये गये थे. जिसमें जनजातीय समाज के लोगों का मूलभूत समस्या का समाधान ऑन द स्पॉट किया जा सके. आयोजित शिविर में कुल 725 आवेदन पड़े. 45, मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया. बीडीओ ने कहा कि सरकार की यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसे जनजातीय बहुल क्षेत्र में जाकर उनकी समस्या का समाधान ऑन द स्पॉट करना एवं मूलभूत समस्याओं का समाधान करना ही मुख्य उद्देश्य है. जनजातीय बहुल क्षेत्र के लोग जागरूक हो हम लोग उनके गांव जाकर कार्यक्रम के माध्यम से उनकी समस्या समाधान के लिए काम कर रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम में सभी प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है