उत्क्रमित विद्यालय कल्याणपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
नालसा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरोध दिवस के अवसर पर गढ़वा के उत्क्रमित विद्यालय कल्याणपुर में विद्यालय के बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नशीली दवाओं का लत शारीरिक व मानसिक रूप से करता है कमजोर : नीभा रंजना गढ़वा. नालसा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरोध दिवस के अवसर पर गढ़वा के उत्क्रमित विद्यालय कल्याणपुर में विद्यालय के बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन प्राधिकार की सचिव नीभा रंजना लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा एवं एलएडीसीएस सुधीर कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा की सचिव नीभा रंजना लकड़ा ने नशीली दवाओं के दुस्प्रभाव, मानसिक एवं शारीरिक पर पड़नेवाले प्रभाव, चिकित्सा व्यवस्था के लिए उपलब्ध सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं लत के कारण लोग शारीरिक मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. साथ ही इसके लत से लोग अल्पकालिक और दीर्घकालिक मानसिक और शारीरिक रूप से कई समस्याओं से घिर जाते हैं. उन्होंने उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चो से अपील की कि नशीली पदार्थों से दूर रहें और अपने गांव मोहल्ले के लोगों को भी जागरूक करें. इस अवसर पर एसडीओ, डीईओ तथा एलएडीसी ने कहा कि नशे से दूर रहें तथा अन्य लोगों को भी इससे दूर रहने को कहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
