व्यवस्था के अनुरूप अस्पताल चलायें संचालक: सीएस
व्यवस्था के अनुरूप अस्पताल चलायें संचालक: सीएस
प्रतिनिधि, गढ़वा जिले में बिना नियम-कानून का पालन किये कई निजी अस्पताल संचालित हो रहे हैं. अब स्वास्थ्य विभाग ऐसे अस्पतालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. इसी कड़ी में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने मुख्यालय स्थित कई अस्पतालों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डॉ केनेडी ने कहा कि प्रारंभिक चरण में अस्पताल संचालकों को व्यवस्था को मानक के अनुरूप करने को कहा गया है. यदि तय समय सीमा में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित अस्पतालों को बंद करा दिया जायेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ निजी अस्पतालों में सरकारी चिकित्सक सेवा दे रहे हैं, जबकि उन्हें अपने मूल कार्य यानी सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए. ड्यूटी से गायब रहकर निजी प्रैक्टिस करने के मामले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे. निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कुछ अस्पतालों में बिना विशेषज्ञ चिकित्सक के ही सिजेरियन और बच्चेदानी के ऑपरेशन कराए जा रहे हैं. इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है. निरीक्षण के दौरान चंद्रिका, दिव्य कमल और पीएमसी अस्पतालों में गंभीर अनियमितताएं मिलीं. चंद्रिका अस्पताल में पता चला कि अल्ट्रासाउंड केंद्र मेदिनीनगर के चिकित्सक डॉ कादिर परवेज के नाम पर चल रहा है, जबकि क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट का रजिस्ट्रेशन भंडरिया सीएचसी प्रभारी डॉ संजय कुमार के नाम से है. सिविल सर्जन ने सवाल किया कि गढ़वा से 65 किमी दूर पदस्थापित डॉ संजय कुमार यहां आकर इलाज कैसे करते हैं. वहीं, कचहरी रोड स्थित पीएमसी अस्पताल में भी घोर अनियमितताएं मिलीं. यहां कई महिलाएं भर्ती पाई गईं, जिनमें एक का सिजेरियन ऑपरेशन भी हुआ था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
