नशे से बचपन बचेगा, तभी देश सुरक्षित होगा : पीडीजे
ड्रग अवरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन फोर ड्रग फ्री इंडिया को लेकर प्रेसवार्ता
ड्रग अवरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन फोर ड्रग फ्री इंडिया को लेकर प्रेसवार्ता प्रतिनिधि, गढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चल रहे विशेष अभियान ड्रग अवरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन फोर ड्रग फ्री इंडिया को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने पांच जनवरी से शुरू हुए इस अभियान की अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा साझा की. उन्होंने कहा कि नौ जनवरी को अभियान का चौथा दिन है. पिछले तीन दिनों के सफल आयोजनों के बाद चौथे दिन जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मेराल एवं विभिन्न स्कूलों में बच्चों को नशे की लत से दूर रहने की प्रेरणा दी गयी है. उन्होंने कहा कि नर्सरी स्तर के बच्चों को सही-गलत की पहचान कराना ही इस कार्यक्रम की असली सफलता है. उन्होंने बताया कि पांच जनवरी से यह कार्यक्रम जिले भर में सक्रिय है. इसका समापन 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस को किया जायेगा. इस अभियान का लक्ष्य आठ दिनों के भीतर जिले के अधिक से अधिक बच्चों और अभिभावकों तक नशा मुक्ति और कल्याण का संदेश पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से चलाये जा रहे थे इस अभियान से यह बात सामने आ रही है कि बच्चे अब बैड हैबिट्स और नशीली दवाओं के खतरों को समझने लगे हैं. अभियान के तहत शिक्षकों को भी नेविगेटर के रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि वे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की सही दिशा में पहचान कर सके. उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपील की है कि वे इस अभियान को एक जन-आंदोलन का रूप दें, क्योंकि बचपन सुरक्षित होगा, तभी देश सुरक्षित होगा. उन्होंने बताया कि अभियान के शेष चार दिन नौ जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. प्रधान जिला जज ने कहा कि 12 जनवरी को इस अभियान का समापन एक बड़े संदेश के साथ किया जायेगा, ताकि जिले में नशे के विरुद्ध एक स्थायी चेतना विकसित हो सके. हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया प्रेसवार्ता में उन्होंने नालसा से संबंधित टोल फ्री नंबर 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस सहायता के लिए 112 एवं एंबुलेंस के लिये 108 नंबर पर डायल कर लोगों से सहायता लेने का अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
