सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत, एक घायल

सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत, एक घायल

By Akarsh Aniket | November 30, 2025 9:28 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा रमना थाना क्षेत्र के सिलीदाग गांव स्थित झुरहा मोड़ पीपल पेड़ के पास शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान रमना थाना क्षेत्र के बुल्का गांव निवासी नरेश राम का पुत्र सन्नी कुमार (16 वर्ष) के रूप में है. जबकि घायल सिलीदाग गांव निवासी स्वर्गीय गया राम के पुत्र रमेश राम को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार रमेश रमना से अपने घर सिलीदाग पैदल जा रहा था. इसी क्रम में सन्नी कुमार रमना से अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर बुलका गांव जा रहा था. इसी क्रम में सिलीदाग गांव स्थित झुरहा मोड़ पीपल पेड़ के पास सन्नी ने रमेश को पीछे से धक्का मार दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के मदद से गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सन्नी कुमार को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है