अनुमंडल पदाधिकारी ने ओखरगाड़ा के पीडीएस डीलर की जांच की
सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गुरुवार को मेराल प्रखंड के क्षेत्र भ्रमण के दौरान यहां ओखरगाड़ा के पीडीएस डीलर लल्लू प्रसाद केसरी की जन वितरण दुकान का औचक निरीक्षण किया.
एक साथ 2 महीने के राशन वितरण को लेकर जनता से लिया फीडबैक प्रतिनिधि गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गुरुवार को मेराल प्रखंड के क्षेत्र भ्रमण के दौरान यहां ओखरगाड़ा के पीडीएस डीलर लल्लू प्रसाद केसरी की जन वितरण दुकान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जून और जुलाई माह के लिए आये राशन के वितरण के बारे में जानकारी ली, डीलर ने बताया कि उनके यहां जुलाई माह के वितरण का राशन कल ही आया है इसलिए वह अब बांट रहे हैं. इस पर एसडीएम ने जब उनसे पूछा कि बाकी प्रखंडों में पिछले माह ही 2 महीने का राशन बंट गया तो आपने क्यों नहीं बंटा, डीलर ने इसे प्रखंड स्तर से हुई गड़बड़ी बताया. डीलर ने बताया कि अगस्त माह के लिए भी राशन उठाव हो चुका है बहुत जल्द वे इसका वितरण भी कर देंगे. मौके पर मौजूद लोगों से संजय कुमार ने राशन के नियमित उठाव एवं पूरी मात्रा के उठाव राशन की मिल रही मात्रा के बारे में फीडबैक लिया. कम मात्रा में राशन देने की शिकायत मिली ग्रामीणों से संवाद के क्रम में एक लाभुक अंतू राम ने बताया कि उन्हें छह सदस्यों के एवज में 28 किलो चावल मिलता है, इसी प्रकार से एक बुजुर्ग व्यक्ति लगन पासवान ने बताया कि उन्हें भी 10 किलो की बजाए 9 किलो राशन दिया जाता है. इनके अलावा लगभग 10 से अधिक लाभुकों ने बताया कि उन्हें डीलर के द्वारा पूरा राशन नहीं दिया जाता है. हर बार एक दो किलो कटौती करके ही राशन दिया जाता है. इस पर जब पीडीएस डीलर लल्लू प्रसाद केसरी से कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें गोदाम से ही राशन कम मिलता है इसलिए वह कम राशन देते हैं. इस पर एसडीएम ने इसे अस्वीकार्य बताया. तथा संबंधित पीडीएस डीलर को सख्त निर्देश दिया कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के अलावा जिले के वरीय पदाधिकारियों को भी लिखित में प्रतिवेदित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
