केतार में लंगूरों के आतंक से किसान परेशान
केतार में लंगूरों के आतंक से किसान परेशान
प्रतिनिधि, केतार प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह, केतार, केतरी, परसोडीह सहित दर्जनों गांवों में लंगूरों का आतंक किसान परेशान हैं. इन गांवों में झुंड में खेतों और बस्तियों के आस-पास घूम रहे लंगूर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. गोभी, फूलगोभी, पत्ता गोभी, बैंगन, टमाटर सहित अन्य सब्जियों को लंगूर खेतों में घुसकर नष्ट कर दे रहे हैं, जिससे किसानों के महीनों की मेहनत पर फिर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि लंगूर दिन के समय खेतों में सक्रिय रहते हैं. जबकि रात में बस्तियों के आस-पास डेरा डाल देते हैं. बार-बार भगाने के बावजूद वे लौट आते हैं. किसानों ने वन विभाग एवं प्रशासन से लंगूरों के आतंक से राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि फसलों की रक्षा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
