निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर में 32 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर में 32 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

By Akarsh Aniket | December 24, 2025 9:37 PM

गढ़वा. डीबीसीएस मेदिनीनगर व राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पनेरी बांध रोड शाहपुर स्थित केके हॉस्पिटल में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान कुल 32 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया. आयोजकों ने बताया कि यह निःशुल्क नेत्र सेवा अभियान अक्टूबर माह से नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. आयोजन समिति के अनुसार यह शिविर मार्च 2026 तक लगातार जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सके. अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि अब तक कुल 186 मरीजों का सफलतापूर्वक मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जा चुका है और सभी मरीज स्वस्थ हैं. मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है