माओवादियों का खौफ थमा, तो अब चोरों के निशाने पर विशुनपुरा
असुरक्षित महसूस कर रहे व्यवसायी, प्रशासन की कार्यशैली पर उठे सवाल
असुरक्षित महसूस कर रहे व्यवसायी, प्रशासन की कार्यशैली पर उठे सवाल
प्रतिनिधि, विशुनपुरा
विशुनपुरा का इलाका एक समय माओवादी उग्रवाद के साये में रहता था, लेकिन जैसे-जैसे उग्रवाद का प्रभाव कम हुआ, लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन अब, एक बार फिर इस क्षेत्र में अपराधियों और चोरों की सक्रियता ने व्यापारियों को असुरक्षित महसूस कराना शुरू कर दिया है. बुधवार की रात की घटना ने इस क्षेत्र के व्यापारी वर्ग के मन में असुरक्षा की भावना को और बढ़ा दिया है. गुरुवार को विशुनपुरा के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया. यह कदम उन्होंने तब उठाया जब ””शुभ लक्ष्मी वस्त्रालय सह मुन्ना ज्वेलर्स”” से चोरों ने करीब 50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े और नकदी चुरा ली. इस घटना ने व्यापारी वर्ग को एक बार फिर असुरक्षित महसूस करने पर मजबूर कर दिया है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि नक्सलियों के खौफ से उबरने के बाद जब उनका व्यवसाय धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा था, तब इस तरह की घटनाओं से एक बार फिर भय का वातावरण बन गया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राहुल सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके का मुआयना किया, और एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया. एसडीपीओ ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस पूरी सक्रियता से इस मामले की तहकीकात कर रही है. जल्दी ही इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.व्यापारियों ने की अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा
इस चोरी की घटना के विरोध में और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विशुनपुरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने घोषणा की है कि जब तक इस चोरी का खुलासा नहीं होता और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक विशुनपुरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि असुरक्षा के माहौल में व्यवसाय का विकास कैसे होगा? व्यापारियों का यह कदम पुलिस और प्रशासन की नाकामी को उजागर कर रहा है.पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने सरकार पर किया हमला
विशुनपुरा में हुई इस बड़ी चोरी के बाद भवनाथपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि विशुनपुरा में रात्रि को कपड़ा दुकान में डकैती में 50 लाख की चोरी हेमंत सरकार और पुलिस प्रशासन की पोल खोल रही है. गढ़वा पुलिस जल्द इसका उद्भेदन करे और अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे डाले.कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग
यह घटना विशुनपुरा में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़ा कर रही है. व्यापारी वर्ग और स्थानीय लोग प्रशासन से कड़ी सुरक्षा इंतजाम की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक सख्त कदम नहीं उठाये जायेंगे, तब तक इस तरह की घटनाओं का सिलसिला नहीं थमेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
