मोरबे ने घटहुंआ को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

मोरबे ने घटहुंआ को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

By Akarsh Aniket | December 25, 2025 9:52 PM

प्रतिनिधि, कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारी पंचायत के हरिगावां मैदान में गुरुवार को स्व रामप्रसाद सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मोरबे और घटहुंआ के बीच खेला गया. मोरबे के टीम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाये. टीम की ओर से सिद्धू ने ताबड़तोड़ 75 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी घटहुंआ की टीम को हार का सामना करना पड़ा. विजेता टीम मोरबे को 21,000 रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं उपविजेता टीम को 11,000 रुपये व ट्रॉफी दी गयी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, राजा सिंह, पिकू, नारायण यादव, थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम, शिवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, घटहुंआ कला मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, विधायक प्रतिनिधि अतिश सिंह, दिनेश कुमार, शिवप्रसाद सिंह, सुरेंद्र सिंह, ललित पांडे, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है