मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है खेल : उपायुक्त
स्व बृज बिहारी पाठक स्मृति वॉलीबॉल लीग का शुभारं
स्व बृज बिहारी पाठक स्मृति वॉलीबॉल लीग का शुभारं भप्रतिनिधि, गढ़वा
शहर के पुलिस केंद्र स्थित मैदान में गुरुवार को गढ़वा जिला वालीबॉल संघ के तत्वावधान में स्वर्गीय बृज बिहारी पाठक स्मृति वालीबॉल लीग का शुभारंभ हुआ. दो दिवसीय लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ नीरज कुमार, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक व संघ के सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें निखारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अभिभावकों का नजरिया भी बदला है और अब बच्चे खेल को करियर के रूप में अपनाने लगे हैं. खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है. विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ नीरज कुमार ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है और अनुशासन से ही व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है. उन्होंने कहा कि संघ द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन करना सराहनीय है. कार्यक्रम का संचालन विशाल पांडेय ने किया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार पाठक, पुलिस मेंस संगठन के अध्यक्ष रवि कुशवाहा, सचिव प्रकाश यादव, श्याम नारायण पांडेय, विवेक तिवारी, पंकज मिश्रा, शैलेश नंदन सिन्हा, संजीव पांडेय, अरविंद दुबे, रेफरी विकास तिवारी, प्रशांत ओझा, संजय कुमार, अंशु दुबे, सुमित मिश्रा, समर राजा, कुलदीप कुमार गौड़, आदित्य पांडेय, प्रभात तिवारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
