नगर पंचायत जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

नगर पंचायत जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

By Akarsh Aniket | January 5, 2026 9:52 PM

मझिआंव. मझिआंव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर सोमवार को गरीबों के बीच 171 कंबल का वितरण किया गया. नगर पंचायत के नगर प्रबंधक जितेश कुमार ने कंबल का वितरण किया. उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा सभी वार्डों के लिए 50-50 कंबल दिये गये हैं, जिसमें सोमवार को 171 कंबल का वितरण किया गया है और अन्य वार्डों में भी कंबल वितरण का कार्यक्रम जारी है. वितरण के बाद आवश्यकता को देखते हुए उपायुक्त से और कंबलों की मांग की जायेगी. मौके पर सिटी मैनेजर राकेश कुमार पाठक ,स्वच्छता प्रभारी राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है