मुसहर परिवारों ने सरकार से गर्म कपड़े व कंबल की मांग की

मुसहर परिवारों ने सरकार से गर्म कपड़े व कंबल की मांग की

By Akarsh Aniket | November 30, 2025 9:34 PM

डंडई. डंडई प्रखंड मुख्यालय के समीप बसे मुसहर समाज के दर्जनों परिवार कड़ाके की ठंड से बेहाल हैं. प्लास्टिक की झोपड़ी में रहने वाले इन गरीब परिवारों के पास न तो गर्म कपड़े हैं और न ही ठंड से बचाव के लिए कंबल. मुसहर टोले के लोगों ने बताया कि ठंड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की गर्म कपड़े या कंबल वितरण की व्यवस्था नहीं की गयी है. लोगों का कहना है कि मजबूरी में बंनतुलसी, सूखी झाड़ियों और पुराने टायर जलाकर किसी तरह ठंड से बचाव किया जा रहा है. स्थानीय निवासी महेंद्र मुसहर, शंकर मुसहर, लखन मुसहर, अनिल मुसहर, बबलू मुसहर, विक्रम, उर्मिला देवी,ललित, सोनिया, रंजू, सविता,अनीता,रेखा, कुंती ने कहा कि हमलोग बहुत तकलीफ में हैं. सरकार हमें जल्द से जल्द गर्म कपड़े व कंबल उपलब्ध कराये. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली ने बताया कि जल्द ही जरूरतमंद परिवारों के बीच गर्म कंबल का वितरण किया जायेगा. वहीं अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर जल्द ही अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है