10 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार
10 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार
अंधविश्वास में की गयी थी रूखी रजवार की हत्या श्री बंशीधर नगर/भवनाथपुर (गढ़वा) भवनाथपुर थाना क्षेत्र के दुधमनिया घाट स्थित यात्री शेड में शनिवार को हुए पलामू निवासी रूखी राजवार (पिता ठेंगू रजवार) के हत्याकांड का पुलिस ने 10 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन भी बरामद कर लियें हैं. गिरफ्तार आरोपियों में सीता रजवार, मनोज रजवार औ रमानमती कुंवर शामिल हैं. मृतक की पहचान पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र के मुरमा कला निवासी रूखी रजवार (पिता ठेंगू रजवार) के रूप में हुई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अंधविश्वास के कारण यह हत्याकांड अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सीता रजवार की बेटी की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गयी थी. ग्रामीणों के कहने पर वह भवनाथपुर के सिंहीताली स्थित मानमती कुंवर (जो ओझा-गुनी का काम करती हैं) के पास गया. मानमती ने उसे भ्रमित कर बताया कि दक्षिण दिशा के किसी व्यक्ति ने उसकी बेटी पर जादू-टोना किया है. सीता रजवार को शक हुआ कि रूखी रजवार ने ही उसकी बेटी पर तंत्र-मंत्र किया है. साजिश के तहत बीते दो जनवरी को रूखी राजवार को सीता रजवार और उसका ममेरा साला मनोज रजवार लूना पर बैठाकर कांडी ले गया. वहां शराब खरीदने के बाद वे केतार के रास्ते दुधमनिया घाट पहुंचे. तीनों ने साथ बैठकर शराब पी. जब रूखी नशे में धुत हो गया, तो सीता रजवार ने देसी कट्टे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और हथियार छिपाकर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो कट्टे, एक 315 बोर की गोली और एक खोखा, घटना में प्रयुक्त लूना और एक मोबाइल फोन बरामद किये गये. माओवादी संगठन से जुड़े थे दो आरोपी डीएसपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सीता रजवार और मनोज रजवार पूर्व में माओवादी संगठन से जुड़े थे और पर्चा साटने का काम करते थे. एसडीपीओ ने कहा कि अंधविश्वास और गलतफहमी के कारण एक निर्दोष की जान ली गयी. पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और त्वरित सूचना तंत्र के आधार पर 10 घंटे के भीतर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. इस अभियान में भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, परवेज आलम, सुनील कुमार पासवान, पंकज कुमार पासवान, सूरज कुमार, चंदा कुमारी और चौकीदार अंकित कुमार गुप्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
