सांसद ने सदन में उठाया फोरलेन ग्रीनफील्ड सड़क निर्माण का मुद्दा
सांसद ने सदन में उठाया फोरलेन ग्रीनफील्ड सड़क निर्माण का मुद्दा
गढ़वा. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने शुक्रवार को संसद में नियम 377 के तहत गढ़वा से मझिआंव होते हुए कांडी पंडुका ब्रिज (झारखंड सीमा के अंत) फोरलेन ग्रीनफील्ड सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया. सांसद ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के समेकित विकास के लिए व सुगम आवागमन के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग की जा रही है. इसके निर्माण से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से कनेक्टिविटी मजबूत होगी. साथ ही यह क्षेत्र बिजनेस काॅरिडोर के रूप में विकसित होगा. दक्षिण बिहार के कई इलाकों का सीधा संपर्क झारखंड राज्य के कई शहरों से हो सकेगा. गढ़वा के इन इलाकों को होगा लाभ सांसद ने कहा कि गढ़वा से पंडुका ब्रिज तक सड़क निर्माण से गढ़वा के मझिआंव, कांडी, विशुनपुरा, बरडीहा, भवनाथपुर प्रखंड के लोगों को वाराणसी जाने के लिए 80 किलोमीटर कम दूरी तय करनी पड़ेगी. पलामू, लातेहार, लोहरदगा गुमला आदि जिलों के अलावा छत्तीसगढ़ की ओर से आने वाले यात्रियों को जीटी रोड़ पकड़ने या वाराणसी जाने के लिए तीसरा विकल्प उपलब्ध हो जायेगा. सांसद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से इस सड़क के निर्माण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
