सास का था अनैतिक संबंध, छिपाने के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप

पति, सास व सास के प्रेमी पर हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

By Akarsh Aniket | December 5, 2025 9:13 PM

पति, सास व सास के प्रेमी पर हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार प्रतिनिधि, भवनाथपुर (गढ़वा) कैलान गांव में विवाहिता रेखा कुमारी की संदेहास्पद मौत के मामले में मृतका के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यह मामला न तो दहेज का है और न ही घरेलू विवाद का, बल्कि अनैतिक संबंधों का पर्दाफाश होने पर अंजाम दी गयी सोची–समझी हत्या है. प्राथमिकी में मृतका के पिता ने बताया कि दो दिसंबर की रात रेखा कुमारी ने अपनी सास मीना देवी को गांव के ही रामनरेश यादव के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. रेखा ने इसका विरोध किया था. आरोप है कि अपने छिपे संबंध को बचाने के लिए सास मीना देवी और रामनरेश यादव ने रेखा के पति धर्मेंद्र पटेल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. मृतका के पिता ने बताया कि तीनों ने मिलकर रेखा के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और बाद में जहर पिलाकर मौत को संदेहास्पद दिखाने की कोशिश की. घटना के बाद शव को ऐसे हालात में छोड़ दिया गया कि यह आत्महत्या या जहर खाने का मामला प्रतीत हो. पति गिरफ्तार, सास व उसका प्रेमी फरार भवनाथपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पति धर्मेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि सास मीना देवी और उसके कथित प्रेमी रामनरेश यादव फरार हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीम छापामारी कर रही है. शादी के बाद से रेखा को दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित रेखा के पिता पलामू के बंदला गांव निवासी आनंद भाई पटेल ने बताया कि वर्ष 2015 में उन्होंने अपनी पुत्री की शादी हिंदू रीति–रिवाज के साथ कैलान गांव के रकशा टोला निवासी धर्मेंद्र पटेल के साथ की थी. शादी के कुछ महीने बाद ही रेखा के साथ अत्याचार बढ़ने लगा. आरोप है कि धर्मेंद्र पटेल लगातार दहेज के रूप में सोने की चैन, मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये व्यापार के लिए मांगता था. मांग पूरी न करने पर वह रेखा के साथ मारपीट करता था. परिजनों के अनुसार, धर्मेंद्र पहले भी रेखा की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास कर चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है