कटक से गुम हुई बच्ची को तीन साल बाद किया गया बरामद

ओड़िशा के कटक से गुम हुई गढ़वा के नगवां मुहल्ला के एक बच्ची को तीन साल बाद बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है

By VIKASH NATH | June 26, 2025 5:53 PM

गढ़वा. ओड़िशा के कटक से गुम हुई गढ़वा के नगवां मुहल्ला के एक बच्ची को तीन साल बाद बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. बच्ची को बरामद करने के बाद सीडब्लयूसी कार्यालय में उसके पिता ललन बिंद को बुलाकर सौंप दिया गया. इस संबंध में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि गढ़वा शहर के नगवां मुहल्ला निवासी ललन बिंद अपनी पत्नी व बच्चों के साथ तीन साल पहले ओड़िशा के कटक में ईंट भट्ठे पर काम करने के लिये गया हुआ था. वहां उसकी नौ-दस साल की बच्ची ट्रेन से वापस आने के दौरान गुम हो गयी थी. वह अपना नाम, पिता का नाम तथा मुहल्ला नगवां तो बता रही थी, लेकिन अपने जिले व राज्य आदि के नाम के बारे में वह नहीं बता पा रही थी. इसी वजह से वह भटक गयी थी. उन्होंने बताया कि उसे कटक के बाल कल्याण समिति को वहां की पुलिस ने सौंपा था. इसके बाद से उसके बारे में पता लगाया जा रहा था, इसी दौरान उसके बारे में पता चला और सीडब्ल्यूसी गढ़वा के प्रयास के बाद उसे गढ़वा लाया गया और उसके परिजनों को सौंपा गया. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व ललन बिंद की एक और पुत्री गुम हो गयी थी, उसे भी पूर्व में बरामद किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है