नेशनल प्रतियोगित के पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
नेशनल प्रतियोगित के पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से रविवार को शहर के गणेशा बॉक्सिंग अकादमी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हाल ही में सब जूनियर नेशनल चैंपिनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पाठक और मिलेनियम पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन नूरजहां बेगम उपस्थित थी. इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने के उपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर न केवल गढ़वा बल्कि पूरे झारखंड का गौरव बढ़ा दिया है. यह जिले के लिए गर्व का क्षण है. जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया. मिलेनियम पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन नूरजहां बेगम ने विशेष रूप से महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की. इस अवसर पर गढ़वा जिला बॉक्सिंग संघ के संरक्षक मोहम्मद मुमताज राही, कार्यकारी अध्यक्ष हरिनंद पांडे, सचिव एवं प्रशिक्षक राम प्रवेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नितिन तिवारी, प्रेम कुमार सिंह, रमाशंकर सिंह, शक्ति सिंह, प्रेम शंकर तिवारी, नौशाद आलम, विश्वजीत सिंह और अजय वाल्मीकि समेत कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे. इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित समारोह में अनन्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ऋषि बाबू, अमीषा उजाला, सृष्टि तिवारी, सौरभ कुमार, शिवम कुमार, नैतिक कुमार, प्रेमलता कुमारी और पीहू कुमारी को पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
