राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड शिक्षा परियोजना के जिला कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केसर राजा व जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनुराग मिंज ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पदक विजेता तीन खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. अंडर-15 सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगित की कांस्य पदक विजेता राजकीयकृत सीएम उत्कृष्ट बालिका उच्चा विद्यालय गढ़वा की लक्ष्मी कुमारी, 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स में अंडर-14 वर्ग में कांस्य विजेता हाई स्कूल अरंगी के ऋषि बालू और 54वें केंद्रीय विद्यालय नेशनल स्पोर्ट्स मीट में अंडर-17 वर्ग में कांस्य विजेता केंद्रीय विद्यालय की अनन्या कुमारी शामिल हैं. सम्मानित खिलाड़ियों में इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें सही दिशा, अवसर और मार्गदर्शन देने की. विशेष रूप से बॉक्सिंग के क्षेत्र में गढ़वा का प्रदर्शन लगातार उत्कृष्ट रहा है. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ बॉक्सिंग कोच को भी दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे और भी कई बच्चे उभर कर आयेंगे, यदि हम सब मिलकर उन्हें उचित प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
