राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करें

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा, कहा

By Akarsh Aniket | August 28, 2025 9:01 PM

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा, कहा प्रतिनिधि, गढ़वा समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी और सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में 108 एंबुलेंस सेवा की कार्यप्रणाली और संचालन व्यवस्था पर चर्चा करते हुए डीसी ने कहा कि मरीजों को आपातकालीन स्थिति में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए एंबुलेंस सेवा समय पर उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती का निर्देश देते हुए कहा कि रिक्तियां भरने से स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाया जा सकेगा. प्रसूता व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिले बैठक में 15वें वित्त आयोग और प्रधानमंत्री से संबंधित योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. डीसी ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की स्थिति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि प्रसूता माताओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलें, समय-समय पर जांच और टीकाकरण अनिवार्य रूप से हो. साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम और सिकल सेल स्क्रीनिंग अभियान पर भी विचार-विमर्श किया गया. नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता बैठक में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा सहित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, कुष्ठ उन्मूलन, तंबाकू नियंत्रण और वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि जिले के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर प्रभावी ढंग से हो और आमजन को समय पर बेहतर सुविधाएं मिलें. बैठक में सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं चिकित्सा टीम के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है