नशे के दुष्प्रभावों को प्रति लोगों को किया जागरूक

नशे के दुष्प्रभावों को प्रति लोगों को किया जागरूक

By Akarsh Aniket | January 11, 2026 8:28 PM

रमना जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व रमना के पीएलवी राम एकबाल चौबे ने किया. इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा की छह सदस्यीय पीएलवी टीम ने गांव-गांव जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया. पीएलवी प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि यह अभियान नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इसके तहत नुक्कड़ नाटक, रैलियों और जनसंवाद जैसे माध्यमों से समाज के हर वर्ग तक संदेश पहुंचाया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि नशे की समस्या से लड़ना केवल सरकार या एजेंसियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाज की जिम्मेदारी है. जागरूकता बढ़ाकर, सहायता प्रणाली को मजबूत कर और प्रभावित लोगों को मुख्यधारा से जोड़कर ही एक स्वस्थ, सुरक्षित और नशा मुक्त समाज का निर्माण संभव है. ़इस अवसर पर पिएलवी राकेश कुमार, रूपेश कुमार रजक, कल्पना देवी, अमरदेव चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है