परसवान गांव में पुल निर्माण पर स्थानीय लोगों की चिंता, सुरक्षा सुधार की मांग
निर्माण की तकनीकी जांच कराने की भी मांग की गयी
निर्माण की तकनीकी जांच कराने की भी मांग की गयी
गढ़वा-वंशीधर नगर मुख्य सड़क संख्या 39 पर परसवान गांव के समीप हाल ही में बने पुल की संरचना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी चिंता व्याप्त है. सड़क निर्माण के दौरान अचानक टेढ़े कोण में पुल के सहारे सड़क बनाये जाने से आने वाले समय में बड़े हादसों की आशंका जतायी जा रही है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि जहां यह पुल और सड़क बनाई गई है, वहां सड़क पहले से सीधी थी. लेकिन अब सड़क को मोड़कर बनाया गया है, जिससे वाहन चालकों को सड़क के समीप पहुंचते ही दिशा बदलनी पड़ती है. यह विशेषकर रात के समय और तेज रफ्तार वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ग्रामीणों और नियमित रूप से इस मार्ग से गुजरने वाले चालकों का आरोप है कि निर्माण के दौरान न तो तकनीकी मानकों का सही ढंग से पालन किया गया और न ही सुरक्षा संकेतक, रिफ्लेक्टर या चेतावनी बोर्ड लगाये गये हैं. स्थानीय व्यवसायियों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मुख्य सड़क 39 पर प्रतिदिन भारी वाहनों, यात्री बसों और दोपहिया वाहनों का दबाव रहता है, ऐसे में सड़क का टेढ़ा डिजाइन दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे सकता है. लोगों ने आशंका जतायी है कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया, तो यह पुल भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि पुल के डिजाइन और निर्माण की तकनीकी जांच करायी जाये, सड़क को सीधा और सुरक्षित बनाया जाये, और पुल के दोनों ओर आवश्यक सुरक्षा उपाय जैसे स्पीड ब्रेकर, संकेत बोर्ड, रिफ्लेक्टर और रेलिंग तुरंत लगाये जायें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
