बालिका सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में छात्राओं को कानूनी जानकारी दी गयी
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से तीन सदस्यीय पीएलवी टीम द्वारा आरके बालिका सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
गढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से तीन सदस्यीय पीएलवी टीम द्वारा आरके बालिका सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्राओं को मुख्य रूप से बच्चों को वीर परिवार सहायता योजना-2025 की जानकारी दी गयी. इस दौरान पीएलवी सुधीर कुमार चौबे ने छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के गठन, स्थापना और महत्व की जानकारी दी. साथ उन्होंने बताया कि भारत देश के सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान देश की आंतरिक सुरक्षा एवं दुश्मन देशों से अपनी जान की परवाह किये बिना रक्षा करते हैं और अपनी ड्यूटी बहुत ही ईमानदारी पूर्वक निभाते हैं. लेकिन उनके परिवार या घर पर किसी प्रकार की परेशानी आने पर उसे सुलझाने के लिये सरकार की ओर से बीर परिवार सहायता योजना-2025 शुरू की गयी है. उन्होंने कहा कि सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों एवं भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवार वालों को मुफ्त में कानूनी सहायता प्रदान की जाती है. इस मौके पर पीएलवी तृप्ता भानु द्वारा छात्रों के पांच मूलभूत अधिकारों की जानकारी दी गयी. साथ ही उन्होंने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व, सड़क सुरक्षा से रक्षा, अनाथ बच्चों के लिये स्पॉन्सरशिप योजना आदि की जानकारी दी. पीएलवी सुनीता पांडेय ने साइबर फ्रॉड, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया. कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पी कृष्णन भी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
