केपी एकेडमी व केसीसी कोलकाता की टीम बनी चैंपियन
केपी एकेडमी व केसीसी कोलकाता की टीम बनी चैंपियन
रमकंडा. फाइव स्टार फुटबॉल क्लब जलोंगा, कुदरूम, बिश्रामपुर और रंका के बैनर तले नव ज्योति मीडिल स्कूल जलोंगा मिशन के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल जेबी के जन्मदिन के अवसर पर संपन्न हुआ. बालक वर्ग के फाइनल में केपी एकेडमी फुटबॉल सेंटर बिहार ने आकाश इलेवन बिश्रामपुर को ट्राईब्रेकर में 4-3 से पराजित किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाशदीप ऋषि मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड करण प्रजापति को मिला. वहीं बालिका वर्ग में केसीसी कोलकाता ने जेबी प्रतिभा केंद्र बड़गड़ को 4-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया. इस मुकाबले में पूर्णिमा कुमारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रंका प्रखंड कर्मी राजेश कच्छप, गढ़वा जिला खेल प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता व एमडी अनवर खान मौजूद थे. मैच संचालन में मुख्य रेफरी जेम्स बड़ा तथा सहायक रेफरी उपेंद्र राम और नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया. पूरे टूर्नामेंट में तमगे कला पंचायत की मुखिया रिंकी देवी और समाजसेवी राधेश्याम की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
