घर की तरह गांव-पंचायत को भी स्वच्छ रखें : प्रधान सचिव
गढ़वा में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन पर संवाद
गढ़वा में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन पर संवाद – राज्य के 62.5 लाख परिवारों को नल से शुद्ध जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य – जिले के 3.12 लाख परिवारों तक पहुंचाना है शुद्ध जल प्रतिनिधि, गढ़वा जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सभी बीडीओ, मुखिया, पंचायत सचिव और जल सहिया शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या परिवार की पहचान उसके घर से होती है. यदि लोग अपने घर की तरह गांव, पंचायत और जिले को भी अपना घर मानकर चलें तो स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर परिणाम मिलेंगे. उन्होंने कहा कि बीमारियों का मुख्य कारण दूषित पानी और भोजन है. यदि लोग शुद्ध जल व स्वच्छ भोजन ग्रहण करें तो कई बीमारियों से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि पहले लोग तालाब, कुआं और नदी का पानी पीते थे, तब भी बीमारियां नहीं होती थीं, लेकिन अब इन जलस्रोतों को हमने ही दूषित कर दिया है. कचरे के सही निपटान न होने से पानी प्रदूषित हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं के पूरा होने के बाद पांच वर्षों तक उनकी देखरेख संबंधित संवेदक की जिम्मेदारी होगी. किसी प्रकार की खराबी आने पर संवेदक को ही उसे दुरुस्त करना होगा. गढ़वा में 64% घरों तक पहुंचा नल से जल जल जीवन मिशन के अभियान निदेशक रमेश घोलप ने बताया कि 15 अगस्त 2019 को इस मिशन की शुरुआत की गयी थी. राज्य के 62.5 लाख परिवारों को नल से शुद्ध जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.गढ़वा जिले के 3.12 लाख परिवारों में से 64 प्रतिशत घरों को नल से शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा चुका है. उन्होंने मुखिया और जल सहियाओं को योजनाओं के पूर्ण होने के बाद हैंडओवर की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. योजनाओं की विसतृत जानकारी दी इससे पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक मनोहर मरांडी ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति बतायी. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर मुख्य अभियंता अनिल प्रसाद, प्रभात कुमार, कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, राज्य समन्वयक आजाद खान सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
