जूनियर लीगल क्रिकेट लीग का शुभारंभ

जूनियर लीगल क्रिकेट लीग का शुभारंभ

By Akarsh Aniket | January 11, 2026 8:27 PM

धुरकी. प्रखंड के खाला गांव में रविवार को अंडर-18 जूनियर लीगल क्रिकेट लीग का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता इंद्रमणि जायसवाल, समाजसेवी खुसदर अंसारी व कुदुस संसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान भाजपा नेता इंद्रमणी जायसवाल ने कहा कि गांव में प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. खेल में हार जीत होती रहती है. हमे खेल भावना से कोई भी खेल खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल से जहां मानसिक विकास होता है वही भौतिक विकास भी संभव है. इसके लिए खिलाड़ियों को मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि खिलाड़ियों का हर संभव सहयोग किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है