ज्वेलरी साफ करने के बहाने 3 लाख के जेवर उड़ाये

महिलाओं की सूझबूझ से ठगों का वीडियो पुलिस के हाथ लगा

By Akarsh Aniket | November 29, 2025 9:46 PM

महिलाओं की सूझबूझ से ठगों का वीडियो पुलिस के हाथ लगा प्रतिनिधि, गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के गांगी खुर्द गांव में शनिवार सुबह ठगी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी. डंडई प्रखंड के करके पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक सुनील धर दुबे के पैतृक घर पर दो अज्ञात युवक ज्वेलरी साफ करने के बहाने पहुंचे और महिलाओं को झांसे में लेकर करीब 3 लाख रुपये मूल्य की सोने की ज्वेलरी लेकर फरार हो गये. घटना सुबह करीब 9 बजे की है. पीड़ित सुनील धर दुबे ने बताया कि दो युवक घर के दरवाजे पर आये और जेवर साफ करने की बात कहते हुए महिलाओं को प्रभावित किया. उनकी बातों में आकर महिलाओं ने लगभग 30 ग्राम सोने के दो झुमके और दो बाली उन्हें सौंप दीं. युवकों ने कहा कि वे ‘डेरे’ से साफ करके 10 मिनट में वापस दे जायेंगे, लेकिन इसके बाद वे लौटे ही नहीं. काफी देर इंतजार के बाद जब युवक नहीं आये, तो परिवार को ठगी का एहसास हुआ और खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन दोनों ठगों का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद सुनील धर दुबे ने गढ़वा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. ठगे गये गहनों की कीमत लगभग 3 लाख रुपये बतायी गयी है. राहत की बात यह है कि घर की महिलाओं ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों युवकों का एक वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया था, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस अब इसी वीडियो के आधार पर दोनों आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है