जीवन ज्योति बीमा योजना बनी संकट में संबल, मृतका के परिजनों को मिले दो लाख रुपये
जीवन ज्योति बीमा योजना बनी संकट में संबल, मृतका के परिजनों को मिले दो लाख रुपये
रमकंडा रमकंडा प्रखंड के रक्सी गांव स्थित इंडियन बैंक शाखा में बुधवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की उपयोगिता एक बार फिर स्पष्ट हुई, जब दिवंगत शकुंतला देवी के परिजनों को दो लाख रुपये का बीमा चेक सौंपा गया. इस मौके पर बीडीओ संजय कोंनगड़ी और शाखा प्रबंधक अनिमेष कुमार अंबष्ठ ने संयुक्त रूप से रकसी निवासी महेश प्रसाद गुप्ता को यह चेक प्रदान किया, जिससे संकट के इस समय में परिवार को आर्थिक संबल मिला. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ संजय कोंनगड़ी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाना है. उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को इसी उद्देश्य का उदाहरण बताते हुए कहा कि केवल 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर प्राप्त करना गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत है. उन्होंने इस योजना को कठिन समय में परिवारों को मजबूती प्रदान करने वाला बताया और बैंक कर्मियों से इसे गांव-गांव तक प्रचारित करने की अपील की. शाखा प्रबंधक अनिमेष कुमार अंबष्ठ ने बताया कि दिवंगत शकुंतला देवी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से आच्छादित थीं, जिससे उनके निधन के बाद उनके परिजनों को बीमा राशि का लाभ मिला. उन्होंने कहा कि यह योजना 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के बैंक खाताधारकों के लिए है और किसी भी कारण से मृत्यु होने पर नामित व्यक्ति को बीमा राशि दी जाती है. कार्यक्रम में बैंक कर्मी प्रीतम सूचित लकड़ा, रूपदेव सिंह, राहुल केशरी, बैंक मित्र प्रिंस केशरी, छोटू केशरी, प्रदीप केशरी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
