आज से 1 सितंबर तक होगी जैक संपूरक परीक्षा
आज से 1 सितंबर तक होगी जैक संपूरक परीक्षा
By Akarsh Aniket |
August 22, 2025 9:30 PM
प्रतिनिधि गढ़वा
...
गढ़वा. जैक संपूरक एवं समुन्नत माध्यमिक तथा संपूरक इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का आयोजन 23 अगस्त से 1 सितम्बर तक जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगा. परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त बनाने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने धारा-163 बीएनएसएस के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इसका मकसद परीक्षा में किसी भी प्रकार के कदाचार को रोकना और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करना है. एसडीएम ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी प्रकार का शोरगुल, लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़ा या प्रचार-प्रसार पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही हथियार, आग्नेयास्त्र और ज्वलनशील पदार्थ लाने पर रोक रहेगी. परीक्षार्थियों को भी मोबाइल फोन, पेजर, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, इयरफोन, किताब, नोटबुक, बैग आदि केंद्र पर लाने की अनुमति नहीं होगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा. प्रशासन का कहना है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. जिले में परीक्षा के लिए बनाये गये हैं चार केंद्र
यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज
आरके गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय
एसएसजेएस नामधारी इंटर कॉलेज, गढ़वा
आरके प्लस टू उच्च विद्यालय, मेराल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है