आइटीबीपी के जवान की ट्रेन से कटकर मौत

आइटीबीपी के जवान की ट्रेन से कटकर मौत

By Akarsh Aniket | November 28, 2025 9:22 PM

श्रीबंशीधर नगर. गढ़वा रोड-चोपन रेल खंड पर शुक्रवार को पाल्हे खुर्द गांव के पास जतपुरा गांव निवासी आइटीबीपी जवान लक्ष्मी नारायण शुक्ल (37) की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान वह रांची-चोपन एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. स्वजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है