एसडीओं की जांच में मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र में मिली अनियमितता

एसडीओं की जांच में मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र में मिली अनियमितता

By Akarsh Aniket | August 28, 2025 8:54 PM

रंका. एसडीओ रूद्र प्रताप ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र बंद पाया गया. बाद में केंद्र संचालिका एवं श्री बालाजी स्वयं सहायता समूह की सचिव मीना देवी को बुलाकर जांच की गयी. एसडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के लिए हर माह 12 क्विंटल चावल, 75 किलो चना और 75 किलो सोयाबीन का आवंटन होता है. योजना के तहत गरीबों को 5 रुपये प्रति प्लेट भोजन उपलब्ध कराना है. जांच में पाया गया कि केंद्र पर प्रतिदिन केवल 20–25 व्यक्ति भोजन करते हैं और हर माह लगभग 1.50 क्विंटल चावल की खपत होती है. इसके अनुसार 10.50 क्विंटल चावल स्टॉक में होना चाहिये था, लेकिन स्टॉक पंजी और आवंटन रजिस्टर उपलब्ध नहीं मिला. एसडीओ ने समूह अध्यक्ष कुंती देवी और सचिव मीना देवी के घर जाकर स्टॉक की जांच की. वहां कुल 90 किलो चावल, 4 किलो चना और 3 किलो सोयाबीन मिला. उन्होंने कहा कि केंद्र में भारी अनियमितता प्रतीत होती है. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. मुखिया इजहार अंसारी ने बताया कि केंद्र पिछले 4–5 साल से बंद था और फिलहाल एक सप्ताह से खुला है, लेकिन यहां कोई लाभुक भोजन नहीं कर रहा. सचिव मीना देवी ने कहा कि दाल, तेल और मसाला उन्हें स्वयं खरीदना पड़ता है. निरीक्षण के दौरान एसडीओ के साथ सीओ शिवपूजन तिवारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है