शादी के नियत से नाबालिग को भगानेवाला इकबाल गिरफ्तार

शादी के नियत से नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने के आरोप में इकबाल अंसारी (25) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

By VIKASH NATH | November 4, 2025 5:51 PM

रंका : शादी के नियत से नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने के आरोप में इकबाल अंसारी (25) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वह गढ़वा थाना के प्रतापपुर पस्ता निवासी लियाकत अंसारी का पुत्र है. थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने कहा कि नाबालिग छात्रा रंका थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. नाबालिग लड़की दो सप्ताह पूर्व अपने बुआ के घर प्रतापपुर पस्ता गयी थी. वहां इकबाल अंसारी ने नाबालिग से दोस्ती हो गयी. इसके बाद वह नाबालिग को बहला फुसलाकर कई प्रलोभन दिया. इसके बाद नाबालिग अपना घर पहुंच गयी. तब युवक इकबाल छठ पूजा के दिन रात्रि में नाबालिग के गांव पहुंच कर उसे बुलाया और शादी के नियत से भगाकर ले गया. परिजनों को पता चलने पर नाबालिग को डेहरी ऑनसोन रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. और परिजनों ने रंका थाना में लिखित शिकायत की. थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने प्राथमिकी दर्ज कर एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पस्ता गांव पहुंची. तथा युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. किराना दुकान से 1.80 लाख नगद की चोरी रमना. हरि गणेश मोड़ के पास संजीव किराना दुकान से एक लाख 80 हजार चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार बीती रात संजीव कुमार गुप्ता के दुकान से काउंटर में रखे नगद एक लाख 80 हजार रु चोरी कर ली गयी. पीड़ित संजीव गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार को रात्रि नौ बजे अपना दुकान बंद कर घर चला गया. जब आज मंगलवार को दुकान खोलने आया तो देखा कि पीछे वाले शटर के सहारे काउंटर में रखे पैसे गायब हैं. इधर मामला संज्ञान में आते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है