भारतीय वायुसेना में भर्ती 27 अगस्त से चार सितंबर तक

भारतीय वायुसेना में भर्ती 27 अगस्त से चार सितंबर तक

By Akarsh Aniket | August 22, 2025 9:38 PM

गढ़वा. भारतीय वायुसेना में युवाओं के लिए एयरमैन ग्रुप वाई (गैर-तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है. यह भर्ती रैली 27 अगस्त से चार सितंबर तक एयरमैन सिलेक्शन सेंटर, बैरकपुर (पश्चिम बंगाल) में होगी. इस संबंध में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बताया कि भर्ती रैली में असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. झारखंड के उम्मीदवारों के लिए भर्ती तिथि 27 व 28 अगस्त और दो व तीन सितंबर को निर्धारित की गयी है. उन्होंने कहा कि यह भर्ती अग्निवीर योजना के तहत नहीं होगी, बल्कि वायुसेना एयरमैन के रूप में की जायेगी. प्रारंभिक नियुक्ति अवधि 20 वर्ष की होगी, इसे सेवा शर्तों के आधार पर बढ़ाकर 57 वर्ष की आयु तक किया जा सकता है. अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है