केतार में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

केतार में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

By Akarsh Aniket | August 16, 2025 9:08 PM

केतार. प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड कार्यालय प्रांगण में प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने ध्वजारोहण किया. वहीं, बाजार स्थित आंबेडकर चौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, पीएम श्री मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में प्रमुख चंद्रावती देवी एवं वार्डन अमिता पांडेय ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया. केतार थाना में थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने तिरंगा फहराया. झामुमो प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष लालेश्वर राम और भाजपा कार्यालय प्रांगण में कन्हाई प्रसाद ने ध्वजारोहण किया. वहीं मुकुंदपुर पंचायत सचिवालय में मुखिया मंगा साह, बलिगढ़ में मुखिया ललिता कुमारी, केतार में मुखिया प्रमोद कुमार, पाचाडुमर में मुखिया श्याम सुंदर बैठा ने झंडोत्तोलन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है