झारखंड के गढ़वा में ऑनर किलिंग, बेटी और एक दिन के नवजात को मार डाला
Honor Killing in Garhwa Jharkhand: झारखंड में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. इसमें 17 साल की लड़की को उसके पिता ने गला दबाकर मार डाला. इतना ही नहीं, लड़की के एक दिन के नवजात को भी मार डाला. दोनों को गांव से दूर जाकर गाड़ दिया. पुलिस ने इस मामले का कैसे किया खुलासा, यहां पढ़ें.
Table of Contents
Honor Killing in Garhwa Jharkhand: झारखंड के गढ़वा जिले में झूठी शान की खातिर हत्या (Honor Killing) के एक संदिग्ध मामला सामने आया है. कथित तौर पर एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी और उसके एक दिन के नवजात शिशु की हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. घटना मेराल थाना क्षेत्र के ओरैया गांव में हुई. मृतका की पहचान राधिका कुमारी (17) के रूप में हुई है. उसके एक दिन के बच्चे की भी हत्या कर दी गयी.
मेराल थाना प्रभारी बोले- यह ऑनर किलिंग का मामला
मेराल के थाना प्रभारी अधिकारी विष्णुकांत ने कहा कि यह यह झूठी शान के लिए हत्या (ऑनर किलिंग) का मामला है. आरोपी पिता की पहचान अनिल चौधरी (45) के रूप में हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि 5 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि नाबालिग लड़की और उसका बच्चा लापता है.
पूछताछ के लिए पुलिस ने राधिका के पिता को हिरासत में लिया
उन्होंन पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की और पूछताछ के लिए राधिका के पिता को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बेटी राधिका के पलामू जिले के एक व्यक्ति से प्रेम संबंध थे. बाद में वह घर से भाग गयी और अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध उस व्यक्ति से शादी कर ली.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4-5 महीने पहले मृतका के पति को भेजा गया था जेल
अधिकारी ने बताया कि करीब चार-पांच महीने पहले मृतका के पति को बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून के तहत जेल भेज दिया गया था, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया. 2 अक्टूबर को पीड़िता ने गढ़वा के सदर अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म दिया और बाद में दोनों के लापता होने की सूचना दी गयी.
आरोपी ने कहा- गला दबाकर दोनों को मार डाला
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें सोमवार को मृतका के पति से इस संबंध में शिकायत मिली, जिसमें उसने शक जताया कि उसके ससुर ने ही दोनों की हत्या की है.’ अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने बयान दिया कि उसने दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उन्हें गांव में एक सुनसान जगह पर दफना दिया था.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा में तुलसी, नींबू के पौधे लगाकर विद्यालयों ने डकार लिये 60-60 हजार रुपए
Honor Killing in Garhwa Jharkhand: शवों को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेजा
पुलिस ने सोमवार देर शाम उस जगह से दोनों शव बरामद किये. शवों को पोस्टमार्टम के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मेराल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
घाटशिला उपचुनाव : लूट, भ्रष्टाचार, की पोषक हेमंत सरकार के खिलाफ वोट करेगी जनता, बोले बाबूलाल मरांडी
कल झारखंड के 20 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
घाटशिला उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर से होगा नामांकन, चुनाव का शेड्यूल जारी
9 माह से नहीं मिल रही दाल, चीनी और नमक, दुर्गा पूजा बीती, दीपावली में भी मिलने की नहीं है आस
