ज्ञान निकेतन, आरके पब्लिक, बीएनटी क्वार्टर फाइनल में

जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग

By Akarsh Aniket | January 11, 2026 8:33 PM

जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग प्रतिनिधि, गढ़वा गोविंद हाई स्कूल के मैदान में आयोजित 24वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रविवार ज्ञान निकेत, आरके पब्लिक व बीएनटी की टीम ने अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पहले मुकाबले में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा ने रोमांचक मुकाबले में स्कूल ब्राइट फ्यूचर को पांच विकेट से हराया. इस मैच में ब्राइट फ्यूचर स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरु के 40 और कुणाल के 12 रन के सहारे छह विकेट पर 81 रन बनाये. आरके पब्लिक की ओर से अमित ने दो विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा ने चार गेंद शेष रहते यूनुस के 37 और आर्यन के 11 रन के सहारे पांच विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. दूसरे मैच में ज्ञान निकेतन बेलचंपा ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को 98 रन पराजित किया. मैच में ज्ञान निकेतन बेलचंपा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुबेर के 31व प्रियांशु के 17 रन की मदद से सात विकेट खोकर 146 रन बनाये. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की ओर से सारीक ने तीन और आदर्श ने दो विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलने उतरी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की टीम 48 रन पर सिमट गयी. ज्ञान निकेतन के अनुराग के चार और आलोक के दो विकेट लिये. वहीं तीसरे मुकाबले में बीएनटी संत मैरी की टीम ने आदित्य बिरला को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस मुकाबले में आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्या के 22 रन की मदद से 61 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी बीएनटी संत मैरी की टीम ने तीन विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. परमेश्वरी प्लेयर ऑफ द डे का पुरस्कार ब्राइट फ्यूचर के गुरु, ज्ञान निकेतन बेलचम्पा के अनुराग और बीएनटी संत मैरी के नक्की को गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संजय कुमार सिंह, समाजसेवी सह वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रविंद्र जयसवाल, कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय, प्रिंस सोनी व मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है