Gaya News : राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सफल होकर लौटे बच्चों को डीइओ ने किया सम्मानित

Gaya News : डीइओ ने कहा : ऐसे ही मेहनत करते रहें और जीवन में आगे बढ़ें

By PANCHDEV KUMAR | March 25, 2025 10:48 PM

गया. बिहार दिवस पर पटना में आयोजित राज्यस्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में सफल होकर मंगलवार को बच्चे गया वापस लौटे. बच्चों को जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया. बच्चों को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि ऐसे ही मेहनत करते रहें और जीवन में आगे बढ़ें. डीइओ ने सभी बच्चों को पुस्तक व पुष्प देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नोडल शिक्षक प्रमोद कुमार व सिंधु रानी आर्य को भी बधाई दिये. मौके पर मीडिया संभाग प्रभारी दिलीप पासवान, समावेशी शिक्षा समन्वयक मदन कुमार, सुनील कुमार, बिटेश्वर मांझी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी. गौरतलब है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धा में अव्वल आने वाले गया के नौ बच्चे पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिये. 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित प्रतियोगिता में प्लस टू जिला स्कूल के छात्र जीतू मौर्य ने क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त किया. एनसीइआरटी के उप निदेशक रश्मि प्रभा ने विजेता बच्चों को पटना में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया. साथ ही गया के ही क्विज में सुधा कुमारीए मध्य विद्यालय सरैया खिजरसराय. गणित ओलिंपियाड में प्रविण कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय रौशनगंज बांकेबाजार, नीलम कुमारी मध्य विद्यालय नकनुपा शेरघाटी व ललित कला में समीर कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलेमपुर टिकारी, निशा कुमारी मध्य विद्यालय गिंजोई खुर्द टनकुप्पा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है