पूर्व विधायक ने पावर प्लांट के लिए आवंटित कोल ब्लॉक रद्द करवाया
विधायक ने पंडरिया पंचायत सचिवालय भवन की रखी आधारशिला, कहा
फ्लैयर…विधायक ने पंडरिया पंचायत सचिवालय भवन की रखी आधारशिला, कहा प्रतिनिधि, भवनाथपुर प्रखंड के पंडरिया पंचायत में पंचायत सचिवालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक अनंत प्रताप देव ने किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पंडरिया पंचायत का अपना सचिवालय नहीं था, जिस कारण पंचायत के लोगों का काम करने में कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब भवन बनने से परेशानी नहीं होगी. विधायक ने कहा कि भवनाथपुर में 1320 मेगावाट का पावर प्लांट लगवाने का प्रयास किया, लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधि को भवनाथपुर का विकास रास नहीं आया और वर्ष 2017 तथा 2019 में पावर प्लांट के लिए आवंटित कोल ब्लॉक को रद्द करा दिया. इतना ही नहीं चुपके-चुपके पावर प्लांट के लिए आवंटित भूमि को भी माइनिंग क्षेत्र घोषित करवाने का काम किया. विधायक ने कहा कि भवनाथपुर के नौजवान रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं जहां से ताबूत में उनका शव आता है. इसका दुख मुझे भी होता है, लेकिन अपने को विकास पुरुष कहने वाले विकास विरोधी निकले. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद का शपथ लेते ही राज्य की मां, बहनों से किया गया वादा मंईयां सम्मान योजना को लागू किया. जो मां-बहनें मंईयां सम्मान योजना से वंचित हैं, उनके लिए भी सरकार बहुत जल्द योजना चालू करने जा रही है. जिसके लिए जनता दरबार के माध्यम से आवेदन लिया गया है. इस दौरान जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने विधायक से भवनाथपुर बाजार में मार्केट कॉम्पलेक्स बनवाकर रोजगार उपलब्ध कराने, भवनाथपुर महिला थाना की स्थापना एवं महिला पुलिस पदाधिकारी का पदस्थापन करने की मांग रखी. इस अवसर पर ताहिर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, लालमन सिंह, शमशेर अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
