विधायक के पुत्र को बॉडीगार्ड मिलने पर पूर्व मंत्री ने आपत्ति जतायी

विधायक के पुत्र को बॉडीगार्ड मिलने पर पूर्व मंत्री ने आपत्ति जतायी

By Akarsh Aniket | November 28, 2025 9:16 PM

गढ़वा. जिले में अब बॉडीगार्ड (अंगरक्षक) को लेकर सियासत गरमा गयी है. पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र मानवेन्द्र प्रताप देव को बॉडीगार्ड मिलने पर आपत्ति जतायी है. पूर्व मंत्री सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर गढ़वा पुलिस की कार्यशैली पर तंज कसा है और इसे एक ””””””””अच्छी पहल”””””””” बतायी है. भानु प्रताप शाही ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि गढ़वा पुलिस ने एक अच्छी पहल शुरू की है. अब विधायक पुत्रों को भी बॉडीगार्ड उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है. मैं गढ़वा और विश्रामपुर के माननीय विधायक से आग्रह करूंगा कि भवनाथपुर विधायक की तरह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड की मांग करें. भानु ने इस पोस्ट में झारखंड पुलिस को भी टैंग किया है. पूर्व मंत्री के इस पोस्ट के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं कि विधायक पुत्र को किस आधार पर और किन नियमों के तहत बॉडीगार्ड मुहैया कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है