संविधान के अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से पालन करें: डीसी

संविधान दिवस पर जिले में विभिन्न स्थानों पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

By Akarsh Aniket | November 26, 2025 9:36 PM

संविधान दिवस पर जिले में विभिन्न स्थानों पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के सभागार में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया. उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, कार्यालय प्रधान और कर्मियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संविधान के प्रति भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने व समस्त नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता सुनिश्चित करने की शपथ ली. कार्यक्रम के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया. मौके पर डीसी ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को ही संविधान के मसौदे को अपनाया गया था. उन्होंने सभी अधिकारियों को संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने को कहा. डीसी ने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे संविधान की प्रारूपण समिति के अध्यक्ष थे और उन्होंने इसे अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी, जिसके कारण उन्हें भारतीय संविधान का निर्माता और मुख्य वास्तुकार कहा जाता है. इस मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, अभियान एसपी राहुल कुमार बड़ाइक, पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है