क्रशर संचालक पर दिनदहाड़े फायरिंग

क्रशर संचालक पर दिनदहाड़े फायरिंग

By Akarsh Aniket | August 10, 2025 9:36 PM

मेराल. मेराल थाना क्षेत्र के मेराल बंका रोड स्थित क्रशर व्यवसायी रामप्रवेश गुप्ता पर रविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. रामप्रवेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने क्रशर पर था तभी दो नकाबपोश अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और फायरिंग कर दी. पीड़ित ने बताया कि पहली गोली बचने के बाद जब वह भागने लगा, तो बदमाशों में पीछा कर दूसरी गोली भी चला दी. इसके बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर रामप्रवेश ने मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांतजी को फोन पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मेराल पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. छानबीन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया. इधर घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से आम लोगों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है