खेत में पानी पटाने को लेकर मारपीट, महिला सहित दो घायल
गढ़वा थाना क्षेत्र के बीरबंधा गांव में सोमवार कि शाम पानी पटाने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये.
गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के बीरबंधा गांव में सोमवार कि शाम पानी पटाने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये. घायलों में असलम अंसारी की पत्नी जोहरा बीवी एवं शहाबुद्दीन अंसारी का पुत्र तसलिम अंसारी का नाम शामिल है. सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जोहर बीवी अपने खेत में पाइप के माध्यम से मकई में पटवन करने के लिए पाइप बिछा दी थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद शमसुद्दीन अंसारी ने अपने खेत से पाइप ले जाने से उसे मना करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच आपस में नोंक झोंक होने लगी. इसी क्रम में उसके रिश्तेदार सलीम अंसारी, कलीम अंसारी, जमरूल्ला अंसारी, अरमुल्लह अंसारी, पिंटू अंसारी, सफिना बीबी, रुखसार बीबी, हफीजा बीबी, समसुल बीबी सहित कई लोग मिलकर तसलीम व जोहरा बीबी को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनों ने दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष के लोग गढ़वा सदर अस्पताल नहीं पहुंच सके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
