रमकंडा में किसानों को 266 रुपये में मिलेगा यूरिया

रमकंडा में किसानों को 266 रुपये में मिलेगा यूरिया

By Akarsh Aniket | August 20, 2025 9:42 PM

रमकंडा. यूरिया की किल्लत झेल रहे जिले के किसानों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. इसमें रमकंडा प्रखंड के किसानों को भी राहत मिलेगी. जिला प्रशासन में यूरिया के स्टॉक वाले दुकानों की सूची जारी की है. वहीं दुकानदारों का मोबाइल नंबर भी दिया गया है. इन दुकानों में सरकारी दर 266 रुपए में यूरिया उपलब्ध होगा. किसान खरीदारी कर फसलों में इसका प्रयोग कर सकते हैं. इन दुकानों में है यूरिया का स्टॉक 1. माधव ट्रेडर्स(पिंटू साह)- मो. 8603333533 2. कृषि घर(राजू साव)- मो. 9905712206 3. माही इंटरप्राइजेज(अरविंद यादव) मो. 7009796717 4. रमकंडा पैक्स, मो. 9471141950

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है