किसानों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिलना जरूरी : खशुबू कुमारी
किसानों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिलना जरूरी : खशुबू कुमारी
ग्रो एग्रो नेचुरल फूड प्रोड्यूसर कंपनी ने किसानों के बीच बांटे गेहूं व चना के बीज प्रतिनिधि, गढ़वा ग्रो एग्रो नेचुरल फूड प्रोड्यूसर कंपनी की ओर से रविवार को महुलिया पंचायत के किसानों के बीच गेहूं व चना के बीज का वितरण किया गया. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने किसानों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलनेवाले बीज का वितरण किया. उन्होंने एफपीओ ग्रो एग्रो नेचुरल फूड प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यों की सराहना की और आगे भी किसान हित के लिए कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार जो भी लाभकारी योजना किसानों के लिए चला रही है, उसका समुचित लाभ उसके वास्तविक हकदार को मिलना चाहिए. इस मौके पर कंपनी के निदेशक धर्मेंद्र दुबे ने कहा कि खरीफ व रबी दोनों फसलों में किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज का वितरण किया जा रहा है. उनके एफपीओ से करीब 881 किसान जुड़े हुए हैं. इस बार खरीफ मौसम में 250 किसानों के बीच 11 क्विंटल धान बीज, 400 किलो सावां, दाे क्विंटल अरहर बीज, 300 किलो मक्का, दो क्विंटल मूंगफली के बीज का वितरण किया जा चुका है. रबी मौसम में 350 किसानों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर 27000 किलो गेहूं बीज व चना बीज का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वितीय आवश्यकता को देखते हुये ग्रामीण बैंक के माध्यम से किसानों के बीच ज्वाइंट लाईबिलिटी ग्रुप स्कीम के तहत कृषि ऋण भी उपलब्ध कराया गया है. इस मौके पर जिला परामर्शी जीतेंद्र उपाध्याय, किसान विजय तिवारी, मुखिया पति वीरेंद्र कुमार, सिद्धार्थ कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
