गढ़वा में 34 साल बाद भी क्रिकेट स्टेडियम नहीं, जूझ रहीं प्रतिभाएं

गढ़वा में 34 साल बाद भी क्रिकेट स्टेडियम नहीं, जूझ रहीं प्रतिभाएं

By Akarsh Aniket | November 29, 2025 9:48 PM

जितेंद्र सिंह, गढ़वा जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जिला क्रिकेट संघ निरंतर प्रयास कर रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. हाल ही में झारखंड की अंडर-16 टीम में गढ़वा के युवा क्रिकेटर हर्षित गिरी का चयन जिला क्रिकेट की संभावनाओं को उजागर करता है, लेकिन यह सफलता जिले की एक बड़ी कमी को भी सामने लाती है गढ़वा जिला गठन के 34 वर्ष बाद भी यहां एक भी मानक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण नहीं हो सका है. जिले के मुख्यालय में कभी गोविंद प्लस-टू उच्च विद्यालय और बालिका उच्च विद्यालय के दो प्रमुख मैदान हुआ करते थे. समय के साथ गोविंद हाई स्कूल के मैदान में भवन और मंच बन गये, जबकि बालिका उच्च विद्यालय का मैदान फुटबॉल स्टेडियम में तब्दील हो गया. सोनपुरवा में बने स्टेडियम में भी क्रिकेट गतिविधियां सीमित हैं, जिससे खिलाड़ियों के नियमित अभ्यास पर असर पड़ रहा है. जेसीए की स्टेडियम घोषणा अधर में वर्ष 2023 में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) की एजीएम गढ़वा में हुई थी. उस दौरान तत्कालीन अध्यक्ष ने गढ़वा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी और जिला प्रशासन से भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, लेकिन दो वर्षों बाद भी स्टेडियम के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी है. प्रतिभाओं को नहीं मिल पा रही उड़ान उपयुक्त मैदान के अभाव में उभरते क्रिकेटर प्रभावित हो रहे हैं. बेहतर प्रशिक्षण और अनुकूल माहौल न मिलने से योग्य खिलाड़ियों का चयन भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. स्थानीय खिलाड़ियों का कहना है कि अगर जिले में एक समुचित क्रिकेट मैदान बन जाये तो वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. निर्माण के प्रयास जारी : सचिव जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों में ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. संघ स्टेडियम निर्माण को लेकर लगातार प्रयासरत है और उम्मीद है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा. जमीन की तलाश में प्रशासन : अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं अपर समाहर्ता राज महेश्वर राम ने बताया कि स्टेडियम के लिए लगभग 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. तीन से चार स्थानों पर जमीन की पहचान की गयी है, जिनका सत्यापन जारी है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम निर्माण को लेकर जिला प्रशासन और संघ दोनों गंभीर हैं. खेल विकास के लिए जेसीए देता है अनुदान जानकारी के अनुसार, जेसीए राज्य के प्रत्येक जिले को खिलाड़ियों के विकास और खेल संबंधी आधारभूत संरचना के लिए प्रतिवर्ष एक लाख रुपये प्रदान करता है. पहले यह राशि दस हजार रुपये थी. जेसीए द्वारा आयोजित सेमिनारों में जिले से भेजे गए प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाता है, जो आगे चलकर स्थानीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है