पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरतः सूरज सिंह
पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरतः सूरज सिंह
By Akarsh Aniket |
August 20, 2025 9:36 PM
प्रतिनिधि, गढ़वा
...
गढ़वा के युवा नेता सूरज सिंह को हाल ही में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखंड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इस अवसर पर उन्होंने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को राज्य के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं. यह अभियान केवल पौधरोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और भावी पीढ़ियों को सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है. उन्होंने कहा कि मोहल्लों और शहरों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, ताकि प्रत्येक परिवार कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाये और उसे अपनी जिम्मेदारी समझे. पर्यावरण का संरक्षण आज समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है. उन्होंने गढ़वा समेत पूरे झारखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व की बात है और इसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभायेंगे. सूरज सिंह ने कहा कि झारखंड की हरित धरोहर को बचाने और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौती से निपटने में राज्य के लोग अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में झारखंड इस मिशन की वजह से पूरे देश में एक मिसाल बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है