भवनाथपुर में शीघ्र ही पावर प्लांट लगाकर रोजगार दिया जायेगा : अनंत प्रताप

रमना में विधायक ने किया पब्लिक हेल्थ सेंटर भवन का उद्घाटन

By Akarsh Aniket | November 24, 2025 9:07 PM

रमना में विधायक ने किया पब्लिक हेल्थ सेंटर भवन का उद्घाटन प्रतिनिधि, रमना प्रखंड के में 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रखंड पब्लिक हेल्थ सेंटर भवन का उद्घाटन सोमवार को विधायक अनंत प्रताप देव, जिप अध्यक्ष शांति देवी और झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने सामूहिक रूप से नारियल फोड़कर एवं पूजा-पाठ कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि आगामी 28 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों एकमुश्त 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि गरीबों के हर वोट की कीमत वे कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे. बिना नाम लिए पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक विधायक रहने के बावजूद उन्होंने प्रतिशोध की राजनीति करते हुए युवाओं के साथ खिलवाड़ किया. विधायक ने बताया कि आने वाले दिनों में भवनाथपुर में 4,000 एकड़ भूमि पर पावर प्लांट स्थापित किया जायेगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि नगर ऊंटारी में 100 बेड वाले अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी ताकि मरीजों को बाहर जाने की जरूरत न पड़े. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद दो से तीन महीनों तक अस्वस्थ रहने के बावजूद क्षेत्र की समस्याओं को विधान सभा में उनके सहयोगियों द्वारा उठाया गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि मंईयां सम्मान योजना में हुई त्रुटियों को दूर कर छूटे हुए लाभुकों को जल्द जोड़ा जायेगा. झामुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य ताहिर अंसारी ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में किए गए एक-एक वायदे पूरे किये जायेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में छात्रों, किसानों और गरीब परिवारों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनायं चलायी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में विकास की नयी लकीर खींची जायेंगी. जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है और विकास की तेज रफ्तार को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है. कार्यक्रम में समाजसेवी मुन्ना प्रसाद, रामचंद्र राम, कुलदीप पासवान, नंदू साह सहित कई लोगों ने संबोधित किया. संचालन विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने किया. मौके पर मुन्ना पासवान, धनंजय साह, चितरंजन सिंह, सुभान अंसारी, मंसूर अंसारी, फारुक अंसारी, गुलाबचंद साह, लालमन मेहता, अनिल गुप्ता, संदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. सहिया कर्मियों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र कार्यक्रम के दौरान प्रखंड की सहिया कर्मियों ने विधायक अनंत प्रताप देव को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि रमना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पिछले वर्ष हुआ था और अब तक पूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा नहीं मिला है. इस कारण स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए 15 किलोमीटर दूर नगर जाना पड़ता है. एक लाख से अधिक आबादी होने के बावजूद मान्यता न मिलने से लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सहियाओं ने विधायक से स्वास्थ्य केंद्र को जल्द पूर्ण मान्यता दिलाने की मांग की. मांग पत्र देने वालों में बीटीटी संजय गुप्ता, पूनम देवी, कांति देवी, अफसाना बीबी, कुंती देवी, सुनीता देवी, माया देवी, सरिता देवी, सविता देवी, अमृता देवी, हिना बीबी, चिंता देवी आदि शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है