जिले के आठ विद्यार्थी राज्यस्तरीय आइसीटी चैंपियनशिप के लिए चयनित

रांची में चार व पांच दिसंबर को होगा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

By Akarsh Aniket | November 30, 2025 9:30 PM

रांची में चार व पांच दिसंबर को होगा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गढ़वा झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव के तहत गढ़वा जिले के अलग-अलग विद्यालयों से आठ विद्यार्थियों का राज्यस्तरीय आइसीटी चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कैशर राजा ने दी. उन्होंने बताया कि झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव कार्यक्रम के तहत राज्य में पहली बार नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को इस आइसीटी चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिला है. जेइपीसी गाइडलाइन के अनुसार अलग-अलग चार चरणों में हुए प्रतियोगिता का अंतिम चरण 4 व 5 दिसंबर को रांची के रातू स्थित जेसीइआरटी डायट कैंपस में सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक तथा दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक होगा. चयनित छात्रों ने पुष्पांजलि, प्रणीत सोनी, अंशिका ठाकुर, रोहित कुमार, इंदु कुमारी, रोहित कुमार, आरती तूफान व रुद्रांश कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है