शिक्षा से बच्चों में आता है निखारः शक्ति

शिक्षा से बच्चों में आता है निखारः शक्ति

By Akarsh Aniket | January 5, 2026 9:56 PM

श्री बंशीधर नगर राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, विद्यालय के शीतकालीन अवकाश के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलझिकी के प्रांगण में ग्राम शिक्षा संगम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना से किया गया. इस कार्यक्रम में सीआरपी शक्ति दास सिन्हा ने उपस्थित बच्चों को विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित होकर शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय एक ऐसा मंदिर है, जहां शिक्षा का दीप हमेशा जलाया जाता है. शिक्षा प्राप्त करने से बच्चों में निखार आता है और वे स्वावलंबी बनते हैं. उन्होंने बच्चों से अनुरोध किया कि वे सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए बुनियादी शिक्षा और खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण करें. सीआरपी ने यह भी कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक होते हैं, जो शिष्यों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाते हैं और उच्च शिक्षा देकर उन्हें कर्तव्यनिष्ठ एवं आदर्श बनाते हैं. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नूर सलीम, शिक्षक उमेश प्रसाद, गफूर अंसारी, विमला देवी, निशा देवी, सुनैना देवी, सीमा देवी, सरसा कुंवर, सुप्रिया कुमारी, रूबी कुमारी, अजीत कुमार, अनुज कुमार, अंगद कुमार, नीतू कुमारी, रुखसार खातून, आफरीन निशा, नीतू कुमारी, रूबी खातून, सोनी कुमारी, अंशु कुमारी, कांति कुमारी और नंदनी कुमारी सहित अन्य बच्चे भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है