दर्जनों युवाओं ने ग्रहण की आजसू की सदस्यता
दर्जनों युवाओं ने ग्रहण की आजसू की सदस्यता
गढ़वा. नवादा मोड़ स्थित उमंग वाटिका के सभागार में बुधवार को आजसू के मिलन समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता हुआ. इस दौरान दर्जनों युवाओं ने प्रवीकुमार के नेतृत्व में पार्टी के सदस्यता ग्रहण की, जिनमें सुनील चंद्रवंशी, सोनल चंद्रवंशी, संदीप कुमार, आलोक कुमार, अंकित सिंह, आशीष पटवा, राहुल चंद्रवंशी, संगम पांडेय आदि शामिल हैं. गढ़वा जिला के प्रभारी बबलू गुप्ता, विकास शुक्ला व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने माला पहनाकर सभी युवाओं का पार्टी में स्वागत किया. बबलू गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार ने बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम किया है. अब समय आ गया है, जब युवाओं को जागने की जरूरत है और इस सरकार को जवाब देते हुए सत्ता से बेदखल करने की आवश्यकता है. जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि आजसू युवाओं को बेहतर सोच, बेहतर विकल्प और बेहतर दिशा प्रदान कर सकती है. इस मौके पर प्रवीण कुमार ने कहा कि आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के विचारों से प्रभावित होकर वे अपने साथियों सहित आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वे निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
